Sunday 9 September 2012

सेवा का अधिकार! अब दिल्ली में बैठ-बैठे दे सकते हैं बिहारी होने का प्रमाण

0
 सेवा के अधिकार लागू होने के बाद प्रशासनिक कार्यो में निखार आने के साथ-साथ जनता को कई झंझटों से मुक्ति मिल गई है। इतना ही नहीं इस अधिकार के तहत अब आप दिल्ली में बैठे-बैठे बिहारी (आवासीय प्रमाण पत्र) होने का प्रमाण पत्र दे सकते हैं। 15 अगस्त से बिहार सरकार द्वारा शुरु की इस सेवा के तहत आवेदक आन लाइन आवेदन देकर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र तीन दिनों के अंदर दिल्ली स्थित बिहार भवन से प्राप्त कर सकते हैं। 15 अगस्त से इस योजना के लागू होने के बाद जिले में अब तक कुल 12 आवेदन दिए गए हैं। जिसमें पांच- पांच आवासीय एवं जाति तथा दो आवेदन आय प्रमाण पत्र के शामिल हैं। साथ ही अगर आपका आवासीय प्रमाण पत्र खो गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है और न ही दूसरा आवेदन देने की। बस अपने पुराने आवेदन का सीरियल नंबर देकर आन लाइन आवेदन देकर तीन दिनों के अंदर डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 



--सेवा का अधिकार से प्रशासनिक कार्यो में आया 'निखार'
---15 अगस्त से शुरु हुई सेवा के तहत आन लाइन होता है आवेदन
---तीन दिनों के अंदर दिल्ली में स्थित बिहार भवन से आवेदक प्राप्त कर सकते हैं जाति, आवासीय व आय प्रमाण पात्र
---जाति, आवासीय व आय खो गया तो चिंता करने की जरुरत नहीं, सीरियल नंबर बताइए और डुप्लीकेट प्रमाण पत्र पाइए
---94 फीसदी निबटारे के साथ सेवा के अधिकार के क्रियान्वयन में किशनगंज का सूबे में दूसरा स्थान
---जिले में सर्वाधिक आवेदन जाति, आवासीय व दाखिल-खारिज का
----------------------
जिले में अब तक आए कुल आवेदन : 240250
निष्पादित मामले : 228139
लंबित : 12111
आन लाइन आवेदन
आवेदन - निबटारा
जाति : 738 - 621
आवासीय : 1412 - 1365
आय : 456 - 405
----------
आफ लाइन आवेदन
आवेदन -- निबटारा
जाति 29,098 26,935
आवासीय 50,470 47,312
आय : 10,010 8,847
पेंशन : 22,682 20,981
एलपीसी : 15,522 15,079
परिवहन : 19,783 18,586
चरित्र प्रमाण पत्र : 3,353 3,246
निबंधन : 53,551 53,250
वाणिज्य कर : 549 541
(यह आंकड़ा पांच सितम्बर 2012 तक का है।)

Author Image
AboutMd Mudassir Alam

Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design

No comments:

Post a Comment